भूमिका

हाथ पैरों की सुन्दरता में नाखूनों का अपना अलग ही महत्व है और उन्हें आकर्षक बनाने के लिए नेल आर्ट का ट्रैंड जोरों पर है, जो युवतियों की पसंद बन चुका है . फैशन बन चुके नेल आर्ट को वैसे तो घर पर कर पाना आसान नहीं है, लेकिन कुछ ऐसे डिज़ाइन हैं, जिन्हें घर पर आसानी से ट्राई किया जा सकता है  . वह कैसे, जानते है इस आर्टिकल मे।

नेल आर्ट के लिए जरुरी सामग्री

घर पर नेल आर्ट करने के लिए कलरफुल नेलपेंट के अलावा एक ट्रांसपैरेंट नेलपेंट, टूथपिक, नेलआर्ट कलर पैन, 0 नंबर का पॉइंटेड ब्रश, नेल स्टिकर, नेल ज्वैल जैसे स्टर्ड, स्टोन या स्टोन बिंदियां और ग्लू का इस्तेमाल करें.

पहले नाखूनों को साफ़ करें 

  • नाखूनों की सफाई के लिए सबसे पहले एक टब में हल्के गरम पानी में नमक और थोड़ा शैम्पू डालकर हाथ और पैरों को 15 से 20 मिनट के लिए उसमें डिप करें .

  • इसके बाद नाखूनों को फाइलर से राउंड, फ्रेंच या किसी भी शेप में सैट करके उसे बफर से बफ कर लें, आखिर में पैट्रोलियम जेली या क्रीम लगा लें .

स्टर्ड और स्टोन नेलआर्ट

बिंदी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्टोन और छोटे छोटे नग से भी आजकल नेलआर्ट किया जाता है, नेलपेंट से बेस बनाकर आप कलरफुल स्टोंस से डिज़ाइन बना सकते हैं .

  • इसके लिए आप अपनी मनचाही किसी भी रंग की नेलपेंट को नाखूनों पर लगाएं और नाखूनों के नीचे के हिस्से पर स्टोन या स्टर्ड ग्लू से चिपका दे।
  • आप नाखून के ऊपर के हिस्से पर ट्रांसपैरेंट और नीचे के हिस्से में स्पार्कल वाली नेलपेंट लगाकर ऊपर से व्हाइट स्टोन चिपका दें।
  • व्हाइट कलर की नेलपेंट लगाकर नाखून के आधे हिस्से पर चुटकी भर गोल्ड डस्ट छिड़क दें . तो भी यह देखने में बहुत अच्छा लगेगा।

फैब्रिक नेल आर्ट

इसमें पेंटिंग के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले फैब्रिक कलर का प्रयोग किया जाता है . कुछ डिज़ाइन नेलपेंट लगाने से फैलने लगते है इसलिए उन डिज़ाइन की जगह फैब्रिक कलर का  इस्तेमाल ज्यादा जोरों पर है .

  • फैब्रिक कलर को नेलआर्ट में ब्रश या टूथपिक की सहायता से भी डिज़ाइन बना सकते हैं . इस्तेमाल करने से पहले किसी भी कलर के नेलपेंट से बेस तैयार करें . जब बेस  आधा सूख जाए तो उस पर टूथपिक के जरिए फैब्रिक कलर लेकर डौट या चैक जैसा कोई भी डिज़ाइन बना सकते हैं .
  • जब फैब्रिक कलर पूरी तरह से सूख जाए तो उसके ऊपर ट्रांसपैरेंट नेलपेंट लगाएं ताकि वह अच्छी तरह से सेट हो जाए  .

 ब्राइडल नेलआर्ट

ब्राइडल नेलआर्ट में हैवी डिज़ाइन बनाया जाता हैं, इसके लिए लाइट कलर को बेस के लिए इस्तेमाल किया जाता है और हैवी लुक के लिए उसे ब्राइडल बिंदी व स्टोन से डेकोरेट किया जाता है .

  • ब्राइडल नेलआर्ट को घर पर करने के लिए नाखूनों पर व्हाइट या हाफ व्हाइट नेलपेंट बनाकर बेस बना लें .
  • बेस बनाने के बाद उसके ऊपर लम्बी ब्राइडल बिंदी चिपकाएं, फिर उसके ऊपर ट्रांसपैरेंट नेलपेंट लगाएं .इससे बिंदी सैट हो जायेगी .
  • बिंदी लहंगे या साड़ी से मैच करते हुए कलर की लगाएं  .
  • इसके बाद बिंदी के किनारों पर व्हाइट,रेड, पिंक और ग्रीन जैसे कलरफुल स्टोन भी चिपकाएं .
  • आप नाखूनों पर नेल ऐक्सेसरीज़ जैसे छोटे छोटे पर्ल भी डेकोरेट कर सकती है, और ऊपर से गिल्टर भी लगा सकती हैं .

निप नेलआर्ट

निप नेलआर्ट को पैन के माध्यम से बनाया जाता है . इसके लिए तरह तरह के कलरफुल पैन और ट्यूब बाज़ार में मिलते है .

  • पहले किसी भी डार्क या लाइट शेड का नेलपेंट लगाकर बेस तैयार कर लें .
  • जब वह अच्छी तरह सूख जाए तो उसके ऊपर नेलआर्ट वाले पैन से अपनी मनपसंद कोई भी डिज़ाइन बनाएं, यह पैन की तरह होता है और इसे चलाना भी आसान है .
  • डिज़ाइन करने के बाद जब वह अच्छी तरह से सूख जाए तो उसके ऊपर भी आप ट्रांसपैरेंट नेलपेंट का एक कोड जरुर लगाएं, ताकि वो अच्छी तरह सेट हो जाएं .

स्टिकर नेलआर्ट

आजकल बाज़ार में नेलआर्ट के लिए अलग अलग डिज़ाइन में स्टिकर भी मौजूद है, और इन्हें नाखूनों पर नेलपेंट का बेस लगाने के लिए चिपकाया जाता है . कम समय में सुन्दर डिज़ाइन के लिए ही यह नेलआर्ट इन दिनों काफी डिमांड में है .

  • स्टिकर नेलआर्ट के लिए आजकल बाज़ार में कई तरह के स्टिकर मौजूद है, इसमें आपको छोटे छोटे स्टार्स, फूल और कार्टून जैसे कई डिज़ाइन मिलेंगे, जिन्हें आप नाखूनों पर चिपका सकती है .
  • स्टिकर को चिपकाने से पहले नाखूनों पर नेलपेंट लगाकर बेस बना लें और जब नेलपेंट सूख जाए तो उसके बाद स्टिकर चिपकाएं .
  • स्टिकर चिपकाने के बाद ऊपर से ट्रांसपैरेंट नेलपेंट का भी एक कोट लगाएं .

Like it on Facebook, Tweet it or share this article on other bookmarking websites.

No comments