हम आजकल ये बात हमेशा सुनते आ रहें है वो है ''मेहेंगाई डायन | '' सचमुच मेहेंगाई ने तो लोगों का दम तोड़ दिया है | कोई चीज खरीदें तो कैसे |रोटी कपड़ा मकान ये जरुरत कि चीजे मिलाना मुश्किल होता जा रहा है | उसमें लोगोंको रहत मिलाती है जब वह कोई चीज डिस्काउंट में मिलनेकी खबर सुनते है | लोगोंको आकर्षित करनेका ये जालिम उपाय व्यापारजगत ने ढूंढ़ निकला है | लोग भी ललचा जाते है | जो चीज वह खरीदना चाहते थे वही उन्हें सस्ते दमोमें मिलरही होती है |

 इस डिस्काउंट से जादातर महिलाएं प्रभावित होती है | उन्हें लगता है मानो कोई खजाना हाथ आया | साडी हो या जेवर ,असली हो या नकली ,छोटा हो या बड़ा ------डिस्काउंट जरुर मिलाना चाहिए किसपर कितना डिस्काउंट मिलाता है ,आज कहाँ पार डिस्काउंट मिलरह है यह जानकारी नाकी महिलाए पर पुरुषोने भी रखनी शुरू की है | बाप तो बाप बच्चे भी ये जानकारी रखते है | कुलमिलाकर डिस्काउंट से सभी प्यार करते है |

 आज कल घरेलु सामान ,कपड़ा ,जेवर ,खिलौने से लेकर कार ,घर ,इलेक्ट्रोनिक कि छोटी से लेकर बड़ी चिजोंपर डिस्काउंट ऑफर मिलाता है | खरीदनेवाला खुश -----------बेचनेवाला खुश तथा बनानेवाली कंपनी खुश | बाजार चीजोंसे भरा पड़ा है | कितना परसेंट डिस्काउंट मिल रहा है उसके अनुसार लोगोंकी जेबे खाली होती है | असली कीमत क्या होगी यह सोचविचार करने का समय किसीके पास नहीं | लोग भर भर के सामान खरीदते है

 सोच विचार के बाद यह नतीजा निकलता है कि सभी छोटे बड़े ,औरत मर्द , युवक युवती ,आमिर गरीब खरीदारी सबको पसंद आती है ,वो भी अगर ''सस्ते दमोंमे मिले तो सोने पै सुहागा |'' डिस्काउंट १०% से लेकर ५०% तक होता है | जो भी हो खरीदार के मुताबिक वह चीज उसे कमकिमत पर मिलरही होती है और ये मुनाफे का सौदा वह छोड़ना नही चाहता है |


Like it on Facebook, Tweet it or share this article on other bookmarking websites.

No comments